Betul and MP Latest News

विधायकों की मौजूदगी में लांच हुई होंडा शाइन 100 ओबीडी-2

आदित्य होंडा शोरूम में हुआ जोरदार आयोजन

✓विधायकों की मौजूदगी में लांच हुई होंडा शाइन 100 ओबीडी-2
✓आदित्य होंडा शोरूम में हुआ जोरदार आयोजन
परिधि न्यूज बैतूल

होंडा की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक होंडा शाइन के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर कंपनी द्वारा नई होंडा शाइन 100 सीसी की लांचिंग बैतूल के होंडा के अधिकृत डीलरशिप आदित्य होंडा शोरूम में की गई। इस मौके पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने आहूजा परिवार के वरिष्ठ सदस्य हरबंश आहूजा और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा की विशेष मौजूदगी में होंडा शाइन 100 लांच की गई। इस मौके पर राजेश आहूजा एवं राकेश आहूजा ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
– अनेक खूबियों से लैस है नई होंडा शाइन 100


आदित्य होंडा शोरूम के संचालक आदित्य आहूजा ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि होंडा कंपनी ने इस वर्ष होंडा ने शाइन 100 को अपडेट के साथ लांच किया है. यह पांच खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है। शाइन 100 बाइक को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। यह माडल ओबीडी-2 बी मानकों के अनुरूप इंजन और अपडेटेड स्टिकर्स हैं. श्री आहूजा ने बताया कि पावर के लिहाज से 2025 शाइन को 100 सी.सी. सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन से लैस रखा गया है, जिसमें एक ट्यूबलर फ्रेम है. यह इंजन 7.61 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. नई लांच हुई बाइक के फीचर्स की बात करें तो, शाइन 100 में बल्ब टर्न इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलैंप, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड सेंसर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम स्टैण्डर्ड तौर पर उपलब्ध कराया गया है।


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कपूर, सदन आर्य, चार्टेड अकाउंटेंट प्रदीप खंडेलवाल, अरुण किलेदार, योगी खंडेलवाल, नरेश फाटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, नितिन बारसकर, सुनील पवार एवं तरुण ठाकरे, कैलाश बंडू धोटे, पवन यादव, पिंटू नितेश परिहार, रघुनाथ लोखंडे, संजू सोलंकी, अंशुल राजपूत, सुनील शर्मा, मुन्ना मानकर, डॉ. अरुण जयसिंगपूरे, डॉ. नरेश सरदार,आशीष पंवार, राजा साहू, पंकज बतरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत पगारिया, डैनी उमेश भावसार पत्रकार बलवंत धोटे, मयंक भार्गव, सुनील द्विवेदी,अनिल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र आर्य, विनय वर्मा, पंकज सोनी, राजेश भाटिया, मोहित गर्ग, अजय लोखंडे, साहिल राठौर। व्यवसायी ब्रज कपूर मंजीत सिंह साहनी, कैट के अध्यक्ष मनोज भार्गव , मांगीलाल सोनी, राम भार्गव, विवेक भार्गव, लोकेश पगारिया, प्रवीण भावसार, छुट्टू भार्गव,अतुल पगारिया, प्रशांत मरोठी, राहुल लुहाड़िया, रामानुज माहेश्वरी, बंटी पेशवानी, आलोक मालवीय, राहुल गुगनानी, पुलकित कपूर ,सरबजीत वालिया, रानू लूनिया, योगेश तिवारी, डैनी राठौर, मनीष मिसर , पवन शर्मा , कुणाल शर्मा, यशवंत पवार, अमित पवार, जय किशोर साहू, संदीप परिहार, अभिषेक जोशी, नेमीचंद मालवीय, राजू जोगड़ के अलावा होंडा के बैतूल जिले के विभिन्न सब डीलरों में सारनी से प्रमोद दरवाई, मुलताई से नरेंद्र माथनकर, आठनेर से राजकुमार जायसवाल, भौरा से दीपक वर्मा , भैंसदेही से प्रवीण कुंभारे, शाहपुर से अनिल राठौर, चोपना से बंकिम बाईंन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में आदित्य होंडा के संचालक राजेश आहूजा और राकेश आहूजा ने आयोजन में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों का आभार माना।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.