हेलो डायल – 100…झाड़ेगांव में मेरी पत्नी की हत्या कर दी है..!
✓100 डायल पर झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिधि न्यूज बैतूल
थाना कोतवाली अंतर्गत 4 जून को एक गंभीर घटना का स्वरूप देने हेतु डायल 100 पर झूठी सूचना देकर पुलिस बल और संसाधनों का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है।भयावाड़ी निवासी अजय इरपाचे द्वारा डायल 100 पर कॉल कर यह सूचना दी गई कि उसकी पत्नी की हत्या ग्राम झाड़ेगांव में कर दी गई है एवं उसको (सूचनाकर्ता) भी पकड़ लिया गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई।पुलिस टीम ने ग्राम झाड़ेगांव पहुंचकर सरपंच एवं कोटवार से घटना के संबंध में पूछताछ की।मौके पर ग्राम के चारों ओर गहन सर्चिंग की गई, ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की गई।जांच में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है, न ही किसी की हत्या हुई और न ही किसी व्यक्ति को बंधक बनाया गया है।
झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई
सूचना की पुष्टि झूठी पाए जाने पर डायल 100 पर झूठी सूचना देकर पुलिस बल को गुमराह करने वाले अजय इरपाचे निवासी भयावाड़ी के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।प्रकरण को विवेचना में लिया गया है एवं आगे की जांच जारी है।