Betul and MP Latest News

पवित्र नगरी में लग्जरी कार में की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

✓पवित्र नगरी में लग्जरी कार में की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

परिधि न्यूज बैतूल

मुलताई को पवित्र नगरी घोषित किए जाने के पश्चात शहर में शराब की लाइसेंसी दुकान बंद कर दी गई है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आसपास के जिलों से अवैध रूप से शराब लाकर बिक्री की जा रही थी।इस स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई। एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब मुलताई शहर की ओर लाए जाने की सूचना पर थाना मुलताई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका और तलाशी ली। जांच में कार से 22 पेटियों में कुल 196 लीटर 56 मिली अवैध देशी मदिरा बरामद की गई।

कार सहित अवैध शराब की जप्ती

मुल्ताई पुलिस ने कार क्रमांक MP 48 C 6426 अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए सहित, देशी मदिरा – 196 लीटर 56 मिली अनुमानित मूल्य  1 लाख 10 हजार,220 रुपए जब्त की गई।थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 569/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना प्रारंभ की गई है।उक्त वाहन को राजसात करने हेतु संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी है।कारवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया,उपनिरीक्षक सुनील सरयाम, आरक्षक श्रीराम मांडवी,  अरविंद पटेल, सेवाराम, थाना मुलताई गश्ती दल की सराहनीय भूमिका रही।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.