पीसीसीएफ ने किया फॉरेस्ट रेस्ट हाउस ऑफ बैतूल पुस्तक का विमोचन, दक्षिण वन मंडल को आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा
✓पीसीसीएफ ने किया फॉरेस्ट रेस्ट हाउस ऑफ बैतूल पुस्तक का विमोचन, दक्षिण वन मंडल को आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा
परिधि न्यूज बैतूल
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ( भा. व. से.) द्वारा 30 जून को बैतूल प्रवास के दौरान वन विद्यालय बैतूल में प्रशिक्षु वनरक्षकों से परिचर्चा की। इस दौरान “फॉरेस्ट रेस्ट हाउस ऑफ़ बैतुल” पुस्तक का विमोचन किया गया।वनसुरक्षा, वनवर्धन, अधोसंरचना विकास एवं वन विकास आदि क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों हेतु आईएसओ 9001-2015 गुणवत्ता प्रबंधन के मानकों एवं आईएसओ 14001-2015 पर्यावरण प्रबंधन के मानकों को पूर्ण करने पर दक्षिण (सा) वनमण्डल, बैतूल को आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सीसीएफ बासु कनौजिया, डीएफओ दक्षिण विजयानन्तम टी आर, वरुण यादव(पश्चिम ),नवीन गर्ग (उत्तर) ट्रेनी आईएफएस विनोद जाखड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अब बाजार में मिलेंगे महुआ बिस्किट
उत्तर वनमण्डल के भौरा परिक्षेत्र में इको सिस्टम सर्विसेस इम्प्रूवमेन्ट प्रोजेक्ट के तहत ग्राम भौराढाना में महुआ बेकरी युनिट द्वारा “महुआ बिस्किट” बानाया जा रहा, इस उत्त्पाद को विक्रय हेतु बाजार में लॉन्च किया गया।
कुख्यात वन माफिया के विरूद्ध कारवाई करने वाली टीम का सम्मान
18 अक्टूबर, 2024 की रात्रि में सागौन काष्ठ की अवैध कटाई कर तस्करी करने वाले कुख्यात वन माफिया राजू वाड़िवा के गिरोह से 17 घनमीटर काष्ठ से भरा ट्रक जप्त किया गया था। जिसमें अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले थे जिनके विरूद्ध उत्तर (सा.) वनमण्डल द्वारा कर्मचारियों की टीम बनाकर योजनाबद्ध रूप से कार्यवाही की जाकर अवैध कटाई की लगभग 70 घनमीटर काष्ठ सागर जिले में स्थित आरामशीन से बरामद की गई। इस प्रकरण के अन्वेषण में उत्कुष्ट कार्य करने वाले के कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र सम्मान निधि वितरित की गयी।
कार्यक्रम में वन संरक्षक वन वृत्त बैतूल श्रीमती बासू कनौजिया बैतूल वृत्त के समस्त वनमण्डलाधिकारी व समस्त उपवनमण्डलाधिकारीगण, परिक्षेत्र अधिकारीगण उपस्थित रहे।