Betul and MP Latest News

राज्य कराते अकादमी भोपाल में प्रवेश के लिए बैतूल में टैलेंट सर्च का आयोजन

✓राज्य कराते अकादमी भोपाल में प्रवेश के लिए बैतूल में टैलेंट सर्च का आयोजन

परिधि न्यूज बैतूल

 

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा म.प्र. खेल राज्य कराते आकदमी भोपाल में प्रवेश के लिए बैतूल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में कराते चयन ट्रॉयल का आयोजन 3 जून को किया गया। कराते विधा के टैलेंट सर्च के लिए मप्र राज्य कराते अकादमी भोपाल से हर्षित विश्वकर्मा मुख्य प्रशिक्षक एवं पिंकी दांगी सहायक प्रशिक्षक बैतूल पहुंचे।जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने बताया कि जिला स्तरीय कराते चयन ट्रॉयल में जिला मुख्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र के अतिरिक्त विकासखण्ड आमला, भीमपुर, बैतूल, मुलताई के लगभग 70-80 कराते खिलाडियों द्वारा प्रतिभागिता की गई।म.प्र. राज्य अकादमी भोपाल से आए प्रतिनिधियों द्वारा खिलाडियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले से चिन्हित खिलाडियों का अंतिम चयन म.प्र. राज्य कराते अकादमी भोपाल में किया जावेगा।

जिला स्तरीय कराते चयन ट्रॉयल में श्रीमती पूजा कुरील, जिला खेल अधिकारी,  कराते जिला खेल प्रशिक्षक महेंद्र सोनकर, प्रशिक्षक तपेश साहू , अजय मिश्रा ,  युवा समन्वयक राधेलाल बनखेडे, शैलेन्द्र शर्मा,  हेमन्त विश्वकर्मा, श्रीमती योगिता हारोडे उपस्थित रहे। समस्त प्रशिक्षकों एवं युवा समन्वयकों नें आयोजन में सहयोग दिया। म.प्र. राज्य महिला अकादमी ग्वालियर में प्रवेश हेतु आगामी 7 जून को प्रातः 9:00 बजे से एवं म.प्र. राज्य जूडो अकादमी भोपाल में प्रवेश के लिए 23 जून को प्रातः 9:00 बजे से चयन ट्रॉयल का आयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम बैतूल में किया जावेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.