Betul and MP Latest News

उजड़ती सारणी में आबाद पुरण, गुल्लू के सट्टे के अड्डे,बर्बाद हो रहे परिवार

परिधि न्यूज बैतूल

यूं तो सारणी को लेकर वहां के नागरिकों में बस एक ही जुमला फेमस है, की सारणी उजड़ रहा है, लेकिन एक मामले में सारणी फल फूल रहा है और वह है जुए और सट्टे का गोरखधंधा। क्षेत्र में जुए और सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर आए दिन समाचार एवं सूचनाएं पुलिस के संज्ञान आती हैं लेकिन फिर भी यह कारोबार बेखौफ चल रहा है। इसके पीछे कहीं ना कहीं जिम्मेदारों पर संरक्षण देने के आप भी लगते रहे हैं।

सारणी क्षेत्र के बगडोना एवं पाथाखेड़ा में सट्टे का कारोबार किस तरह खुलेआम किया जा रहा है इसके वीडियो भी सामने आए है। क्षेत्र के नामचीन सटोरी एवं खबाड़ पूरण और गुल्लू के सट्टे के अड्डे आबाद है।

ओपन और क्लोज इस खेल में सारणी क्षेत्र के कई घर बर्बाद हो रहे हैं। परिधि न्यूज़ को क्षेत्र के जागरूक नागरिको ने बगडोना में पुरण के द्वारा संचालित सट्टे के काउंटर और पाथाखेड़ा में गुल्लू के सट्टे के अड्डे का वीडियो उपलब्ध कराया है।

जिस तरह से बेखौफ सट्टे का खेल चल रहा है लोगों का कहना है कि पुलिस की कृपा दृष्टि सटोरियों पर है और सटोरियों की कमाई में जिम्मेदारों की भी हिस्सेदारी है।

इनका कहना…

टीम भिजवाकर जांच करवाते है।

रोशन जैन, एसडीओपी सारणी

जानकारी मिली है जांच करते है।

जयपाल इवनाती, टी आई सारणी

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.