शहर के बीच सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी में घर बनाने का सपना होगा पूरा
विद्या सागर रेसीडेंसी में 114 प्लाट की बुकिंग का लक्ष्य दो दिन में ही पूरा
✓विद्या सागर रेसीडेंसी में 114 प्लाट की बुकिंग का लक्ष्य दो दिन में ही पूरा
✓शहर के बीच सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा
परिधि बिजनेस न्यूज बैतूल
आमतौर पर बैतूल शहर यहां की आबोहवा एवं शांत फिजा की वजह से आवासीय दृष्टि से लोगों की पहली पसंद रहा है। यही वजह है कि कुछ ही वर्षों में शहर के आसपास दर्जनों कॉलोनिया अस्तित्व में आई है। हरित शहर बैतूल में कल्पतरु बिल्डर्स द्वारा भी सर्वसुविधायुक्त कॉलोनी की सौगात नागरिकों को देने का संकल्प लिया और प्रतापवार्ड में विद्यासागर रेसीडेंसी का शुभारंभ किया। 31 मई एवं 1 जून बुकिंग मेले का आयोजन किया गया जिसमेंं विशेष ऑफर पर प्लॉट बुकिंग के लिए लोग उमड़ पड़े। रेसीडेंसी में अपना घर का सपना पूरा करने की ललक इतनी थी कि महज दो दिनों में यहां 114 प्लॉट बुक हो चुके है। इस आयोजन में अलग-अलग बैंक एवं फायनेंस कंपनी के प्रतिनिधि हाऊस लोन उपलब्ध कराने के लिए प्रपोजल के साथ उपस्थित रहे। कॉलोनी की तमाम लीगल अनुमतियों को देखते हुए लोगों ने यहां अपना आशियाना बनाने बुकिंग कराई है। कल्पतरु बिल्डर्स के नूतन, अजय और अनुज जैन का कहना है कि लोगों को इस कॉलोनी में तमाम सुविधाएं मिलेगी, उन्होंने जिस भरोसे से बुकिंग कराई है वह कायम रहेगा।
मनपंसद प्लॉट, विशेष ऑफर के साथ
विद्यासागर रेसीडेंसी द्वारा करीब चार एकड़ भूमि पर 114 प्लॉट की कॉलोनी बनाई जा रही है। प्रतापवार्ड टिकारी में शहर के बीच, आकर्षक ऑफर पर मनपसंद प्लॉट बुक कराने का अवसर जब मिला तो बैतूल के लोगों ने भी इस अवसर का लाभ लिया और अच्छे एवं बजट के अंदर सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी में घर की चाहत रखने वाले लोगों ने दो ही दिन में 114 प्लॉट बुक करा लिए। रेसीडेंसी के अनुराग तिवारी ने बताया कि कल्पतरु बिल्डर्स भविष्य में भी बैतूल में कॉलोनी निर्माण के लिए अग्रसर होगा।
सुविधायुक्त सुरक्षित कॉलोनी
?कॉलोनी की शुरुआत में खूबसूरत और भव्य स्वागत द्वार।
?आवागमन के लिए प्रत्येक प्लॉट के सामने से गुजरने वाली पर्याप्त चौड़ाई की सीमेंट-कांक्रीट सडक़।
?सीवेज वॉटर के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम
?बुजुर्गों, बच्चों और रहवासियों के लिए आकर्षक गार्डन और प्ले एरिया
? भव्य मंदिर
? 10 फीट उंची सुरक्षा दीवारों से कवर्ड सुरक्षित कैंपस
?पेयजल के लिए प्रत्येक प्लॉट में नल कनेक्शन
?पर्याप्त प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाईट व्यवस्था एवं अंडर इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम
?टहलने के लिए पाथवे एवं सुंदर लैंडस्कैपिंग सिस्टम