रात 1 बजे महदगांव में 6 लाख के जेवर, 1 लाख नगदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
✓रात 1 बजे महदगांव में 6 लाख के जेवर, 1 लाख नगदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
परिधि न्यूज खेड़ीसावलीगढ़
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महदगांव में गुरुवार को रात करीब 1 बजे ओमप्रकाश डिगरसे के निवास पर अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज अलमारी का लाक तोड़कर शादी के लिए खरीद कर रखे सोने का मंगलसूत्र ,झाले, कान के, अंगूठी, सोने का हार, सोने की चैन, कुल 6 लाख रुपए मूल्य के जेवर एवं एक लाख रुपए नगद चुराकर ले गए गुरुवार को रात चोरों ने डहरगांव में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन कुत्ते भौंकने के कारण वे भाग खड़े हुए इधर महदगांव में हुई चोरी की पुलिस को सूचना देने के बाद फॉरेंसिक जांच भी की गई ।पुलिस चोरों की पतासाजी करने में लगी हुई है वही चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है।