प्रदेश के मुख्यमंत्री का उजड़ते सारनी पर कुछ ना बोलना दुर्भाग्यपूर्ण – भूषण कांति
✓प्रदेश के मुख्यमंत्री का उजड़ते सारनी पर कुछ ना बोलना दुर्भाग्यपूर्ण – भूषण कांति
परिधि न्यूज बैतूल
जैसे पता चला कि प्रदेश के मुख्यमंत्री 28 को सारणी आ रहें तो सारनी शहर के नागरिकों में शहर को लेकर कुछ उम्मीदें थीं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाते हुए उजड़ते हुए सारनी शहर को लेकर एक शब्द नहीं कहा ।मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूषण कांति ने बताया कि लाखों करोड़ों खर्च कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया फुल बरसाये गए,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 660 मेगावाट यूनिट इकाई,बंद होती खदानें बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते पलायन पर एक शब्द भी नहीं कहा,कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है |सारणी शहर में 660 मेगावाट यूनिट खदानों को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर घोषणा कर रही है,लेकिन धरातल पर एक भी कार्य आज दिन तक चालू नहीं हुआ । मंच पर बैठे क्षेत्रीय विधायक जिले के सांसद ने भी इस क्षेत्र के अस्तित्व को बचाने के लिए एक शब्द तक नहीं कहा,इस निराशा भरे कार्यक्रम में फिर से सारनी शहर के आम नागरिकों, बेरोजगार भाइयों माताएँ बहनो को निराश करने का कार्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक, जिले के सांसद द्वारा किया गया । भूषण कांति ने कहा कि सीएम मोहन यादव का रोड शो सिर्फ शोभापुर में ही क्यों किया गया,अच्छा होता अगर सारनी, पाथाखेड़ा की गलियों में सीएम मोहन यादव का रोड शो होता।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तो नगर देवता बाबा मठार देव महाराज जी के भी दर्शन करना उचित नहीं समझा ।