सागर की कुंज बिहारी मिल पर बैतूल के उत्तर वन मंडल का छापा,प्रबंधक गिरफ्तार
अक्टूबर 2024 में अवैध कटाई के मामले में की गई सागर के दो वनमंडलों के साथ संयुक्त कार्रवाई
✓सागर की कुंज बिहारी मिल पर बैतूल के उत्तर वन मंडल का छापा,प्रबंधक गिरफ्तार
✓अक्टूबर 2024 में अवैध कटाई के मामले में की गई सागर के दो वनमंडलों के साथ संयुक्त कार्रवाई
✓लाखों की सागौन बरामद, जांच में होगा खुलासा कहां-कहां से खरीदी गई ईमारती लकड़ी
परिधि न्यूज बैतूल
जिले में वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए वन विभाग के अधिकारी एवं मैदानी अमला चौकस है। गत 25 मई को उत्तर वन मंडल बैतूल की एक टीम ने सीसीएफ बासु कनौजिया एवं डीएफओ नवीन गर्ग के मार्गदर्शन में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी आईएफएस विनोद जाखड़ के नेतृत्व सागर जिले के उत्तर एवं दक्षिण मंडलों की टीमों के साथ सागर के कुंज बिहारी सॉ मिल पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध सागौन जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खारी बीट में अक्टूबर 2024 में अवैध कटाई के प्रकरण की जांच में गिरफ्तार कुख्यात वन माफिया राजू वाडिवा एवं अन्य अभियुक्तो के बयानों एवं उनकी निशानदेही के आधार पर इस संयुक्त छापामार कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि उत्तर वन मंडल की टीम पूर्व में गिरफ्तार वन माफिया की निशानदेही पर मिल प्रबंधक को गिरफ्तार करने सागर पहुंची थी लेकिन मिल के पीछे बेश्कीमती सागौन का जखीरा देख टीम भी दंग रह गई। करीब 40 से 45 लाख रुपए की सागौन की लकड़ी यहां संयुक्त रुप से जब्त की गई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह लकड़ी किन किन जिलो से मिल के प्रबंधक ने अवैध तस्करों से खरीदी है।
अब तक 17 गिरफ्तार
खारी में अवैध कटाई के प्रकरण में अब तब बैतूल जिले से 14 एवं मंडीदीप, इटारसी एवं सागर से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सागौन काष्ठ सागर जिले के कुंज बिहारी सॉ मिल को दिया जाना बताया। जिसके बाद आईएफएस विनोद जाखड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर सागर के उत्तर एवं दक्षिण मंडलों के सहयोग से कुंज बिहारी मिल पर छापामार कार्रवाई 25 मई को की गई। कार्रवाई के दौरान मिल के पीछे एक मकान में लगभग 70 घन मीटर सागौन चिरान एवं अर्धनिर्मित फर्नीचर अवैध रुप से पाया गया। टीम ने मौके से मिल के प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर बैतूल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। डीएफओ नवीन गर्ग ने बताया कि यह कार्यवाही संगठित वन एवं वन्यजीव अपराधियों के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार है। उन्होंने बताया कि वन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
टीम में यह थे शामिल
सीसीएफ वासु कनौजिया एवं डीएफओ नवीन गर्ग के मार्गदर्शन एवं प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी विनोद जाखड़ के नेतृत्व में गठित टीम में वनपाल पीएन बर्डे, यशवंतराव लिखितकर, चन रक्षक योगेश चौधरी, रदीश नायक शामिल थे।