PARIDHI BREKING:सोनी होटल के कमरा नंबर B- 3 में मिला 36 वर्षीय युवक का तीन दिन पुराना पंखे पर लटका शव
✓सोनी होटल के कमरा नंबर B- 3 में मिला 36 वर्षीय युवक का तीन दिन पुराना पंखे पर लटका शव
परिधि न्यूज बैतूल

जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठी बाजार क्षेत्र की सोनी होटल के कमरे में 36 वर्षीय युवक की का शौक मिलने से सनसनी व्याप्त है। युवक का शव 3 दिन पुराना। होटल के कमरे में युवक गमछे का फंदा बनाकर पंखे पर लटक गया।जब कमरे से बदबू आने लगी तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक शव तीन दिन पुराना है और डी कम्पोस्ट होने लगा है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक ने खुद आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट और अन्य सामान जब्त कर लिया है।
भोपाल का रहने वाला है युवक
कोतवाली टी आई रविकांत डेहरिया ने बताया कि कोठीबाजार में सोनी होटल के B- 3 कमरे में 21 मई को चोपड़ाकला भोपाल निवासी 36 वर्षीय युवक धनवीर पिता कुंजीलाल विश्वकर्मा रुका था। 21 मई को युवक दिन में घूमता रहा और रात को अपने कमरे में जाने के बाद वह फिर बाहर नहीं निकला।कमरे से जब दुर्गन्ध आने लगी तो होटल के स्टाफ ने संचालक को सूचना दी और संचालक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब होटल का कमरा खोला गया तो युवक का शव गमछे से पंखे पर लटकता मिला। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या के इस सनसनीखेज मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।