पूछता है बैतूल: घोड़ाडोंगरी में स्टॉपेज को लेकर अन्याय क्यों, जलसंकट के लिए जिम्मेदार कौन ?
✓घोड़ाडोंगरी में स्टॉपेज को लेकर अन्याय क्यों, जलसंकट के लिए जिम्मेदार कौन ?
परिधि न्यूज बैतूल
बैतूल जिले के जागरूक नागरिकों ने घोड़ाडोंगरी में ट्रेन स्टॉपेज एवं बैतूल में पेयजल समस्या पर सवाल उठाए है जिन्हें परिधि न्यूज द्वारा पूछता है बैतूल कॉलम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन तक एक माध्यम के तौर पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है…यदि पाठकों एवं जिले के जागरूक नागरिक कोई सवाल करना चाहते है तो परिधि न्यूज से संपर्क कर सकते है।
1️⃣

हरप्रीत सोनू खनूजा का सवाल
फिर भूले घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन को केंद्रीय मंत्री एवं हमारे सांसद डीडी उइके जी के निजी सचिव से रेलवे जीएम को पत्र लिखवाया पर घोड़ाडोंगरी की एक भी मांग नही की वाह सांसद जी वाह सारणी बगडोना पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी चोपना रानीपुर के आस पास बड़ी संख्या निवास करती है जो कि घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से सफर करती है और वोट बैंक भी सांसद जी आपका ही है फिर हमारे लोगो के साथ अन्याय क्यों?
2️⃣
सरफराज खान का सवाल

3️⃣ तुषार सोनी का सवाल

साभार सोशल मीडिया