Betul and MP Latest News

फूले फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता से उमड़ रहा जनसैलाब

दर्शकों की मांग पर आर. डी. पाटिल के प्रयास से एक बार फिर फुले फिल्म का फ्री शो

✓फूले फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता से उमड़ रहा जनसैलाब
✓दर्शकों की मांग पर आर. डी. पाटिल के प्रयास से एक बार फिर फुले फिल्म का फ्री शो
परिधि न्यूज बैतूल

फूले मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और मांग को देखते हुए आज रविवार, 25 मई को एक बार फिर इस फिल्म का विशेष निशुल्क शो आयोजित किया जा रहा है। यह शो दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बैतूल के कांतिशिवा टॉकीज में रखा गया है, जिसमें दर्शकों को बिना किसी शुल्क के प्रवेश दिया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में महार समाज संगठन जिला बैतूल,जनकल्याण सेवा समिति, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज, रामनाथ चौकीकर, पत्रकार रामदास पाटील (संपादक बैतूल की आवाज), पत्रकार मोहन जोंजारे (संपादक बैतूल शिखर), महेंद्र खोबरागड़े, महेश बामने, संदीप मानकर, धर्मदास दवंडे, तुकाराम लोखंडे, गुलाबराव जोंजारे, योगेंद्र दवंडे, सूरजलाल मंडलेकर, सीताराम पाटिल, कौशी मालवी, वंदना झरबड़े, दिनेश भावरकर, सतीश भूमरकर, कमलेश मासोदकर के महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
रामदास पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार दर्शकों का उत्साह अभूतपूर्व रहा, जिसके चलते आज फिर फूले मूवी का एक और निशुल्क शो रखा गया है। हालांकि, दर्शकों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे पास लेकर ही टॉकीज में प्रवेश करें। बिना पास के किसी भी दर्शक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म फूले सामाजिक चेतना और बदलाव की प्रेरणा देने वाली एक ऐतिहासिक प्रस्तुति है, जिसे देखने के लिए लोगों में गहरी रुचि देखी जा रही है। आयोजकों ने सभी दर्शकों से समय पर पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.