PARIDHI BREKING:जिला अस्पताल बैतूल में राजस्थान पुलिस के शिकंजे से हथकड़ी सहित फरार हुआ आरोपी

✓जिला अस्पताल बैतूल में राजस्थान पुलिस के शिकंजे से हथकड़ी सहित फरार हुआ आरोपी
✓आरोपी को जिला अस्पताल बैतूल में मेडिकल कराने लाई थी राजस्थान की पुलिस
परिधि न्यूज बैतूल
राजस्थान पुलिस किसी मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल बैतूल लेकर पहुंची थी, लेकिन मौका पाकर आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया । घटना करीब 12.45 बजे की है।आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस के बैतूल में होने की जानकारी कोतवाली को भी नहीं है। टीआई रविकांत डेहरिया ने चर्चा में बताया कि कि उन्हें थाने में बाहरी प्रदेश से पुलिस के आने की सूचना नहीं मिली है। आरोपी कौन है, किस मामले में गिरफ़्तार किया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।