Betul and MP Latest News

डागा हाउस में गूंजा राम नाम, पूर्व विधायक विनोद डागा की जयंती पर हुआ भावपूर्ण आयोजन

स्व.डागा की स्मृति में बांटी मोटराइज्ड ट्राइसिकल, खुशी से खिले दिव्यांगों के चेहरे

✓डागा हाउस में गूंजा राम नाम, पूर्व विधायक विनोद डागा की जयंती पर हुआ भावपूर्ण आयोजन
✓स्व.डागा की स्मृति में बांटी मोटराइज्ड ट्राइसिकल, खुशी से खिले दिव्यांगों के चेहरे
✓श्रद्धा, सेवा और संकल्प के साथ स्व.डागा को दी श्रद्धांजलि

परिधि न्यूज बैतूल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष और बैतूल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्व.विनोद डागा की 76वीं जन्म जयंती पर 19 मई, सोमवार को डागा हाउस, कोठी बाजार में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन पूरी तरह धर्ममय और सेवाभाव से ओतप्रोत रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर स्व.डागा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुई, सर्वप्रथम श्रीमती निर्मला डागा, श्रीमती दीपाली डागा एवं पूर्व विधायक निलय डागा ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें राम नाम के सुमधुर स्वर से डागा हाउस राममय हो गया। श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।सुंदरकांड पाठ के उपरांत ठीक 11 बजे स्व.विनोद डागा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा पुष्पांजलि दी गई। उपस्थितजनों ने उन्हें एक कर्मठ, जनसेवी, किसान हितैषी और जन-जन के नेता के रूप में याद किया।
इस अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में भी एक अहम पहल की गई। डागा परिवार की ओर से पांच दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरित की गई। इन लाभार्थियों में सुरेश यादव सदर, वासुदेव बघेल गौठाना, गोकूल चौधरी मंडई, रोशन पाटनकर सावंगा और मुन्नी सलामे कोदारोटी शामिल रहे। ट्राइसिकल पाकर इन दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने डागा परिवार को आशीर्वाद दिया।


उल्लेखनीय है स्व.विनोद डागा एक कुशल और सशक्त राजनेता रहे। किसान और उद्योगपति के रूप में भी उनकी विशिष्ट पहचान थी। वे हमेशा किसानों की समस्याओं को लेकर सजग और संघर्षशील रहे। यही कारण है कि उनके जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्हें नमन किया। यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामाजिक संकल्प का अद्वितीय उदाहरण रहा, भीषण गर्मी में भी डागा परिवार से जुड़े लोग डागा हाउस पहुंचे जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्व.विनोद डागा की स्मृतियां आज भी जनमानस में जीवंत हैं और उनके कार्यों को परिवार तथा समाज जन प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। अंत में डागा परिवार ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.