बैतूल में 17 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन
✓बैतूल में 17 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन
परिधि न्यूज बैतूल
जिला मुख्यालय पर 17 मई को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा शाम 4:00 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड से प्रारंभ होगी। यात्रा विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए दिलबहार चौक, गंज पर सम्पन्न होगी।इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। नगर पालिका ने आमजन से इस यात्रा में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित हो सके।