आर.डी.पब्लिक स्कूल में संभाग स्तरीय स्काउट गाइड शिविर आयोजित
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
✓आर.डी.पब्लिक स्कूल में संभाग स्तरीय स्काउट गाइड शिविर आयोजित
✓बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
परिधि न्यूज बैतूल
प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में स्काउट गाइड के संभाग स्तरीय तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्काउट गाइड प्रशिक्षको ने शिविरार्थी विद्यार्थियों को स्काउटिंग-गाइडिंग कौशल सहित सेवा कार्याे के गुर सिखाएं। शुक्रवार को संभागीय शिविर के समापन अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बच्चो से संवाद कर उन्हे स्काउट गाइड के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर भविष्य निर्माण के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया। बैतूल विधायक ने शिविर में सीखी गई गतिविधियों की जानकारी लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
स्काउटिंग गाइडिंग कौशल के गुर सिखाए
आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित स्काउट गाइड के संभाग स्तरीय तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षको द्वारा शिविरार्थी विद्यार्थियों को स्काउटिंग-गाइडिंग कौशल के गुर सिखाए। आर.डी. पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण देने के साथ ही समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत करने के लिए ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिविर संचालक एसके देवड़े, एसआर डोंगरी, श्रवणसिंह राजपूत, गणेश भौसारे, शशिकला ब्रम्हने एवं सीके गाड़गे द्वारा स्काउड गाइड के विद्यार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय सोपान की पुर्नरावृत्ति करवाने के साथ ही वादा नियम, झंडा गीत, स्काउट गाइड इतिहास, प्राथमिक गांठ की जांच, पायनियरिंग, खंबे जोडना, छोटे मॉडल का निर्माण, टेंट लगाने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षको ने विद्यार्थियो को शिविर स्थल की व्यवस्था, नक्शा बनाना, कम्पास का प्रयोग, बैक बेयरिग, स्काउट नक्शा चिन्ह, प्रथम उपचार, पट्टियां बांधना, कृत्रिम श्वास, सहित आपदा- दुर्घटना के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाए। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड विद्यार्थियों को स्वच्छता, साक्षरता, अनाथालय- वृद्धाश्रम में सेवा कार्य, यातयात व्यवस्था, परेड अभ्यास, झंडा समारोह, समूह निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को तृतीय सोपान प्रशिक्षण के बाद राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल होने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।