आदित्य कवड़कर ने सीबीएसई 10वीं में 93 प्रतिशत अंक लेकर लहराया परचम
✓आदित्य कवड़कर ने सीबीएसई 10वीं में 93 प्रतिशत अंक लेकर लहराया परचम
✓परिवार और समाज को किया गौरवान्वित
परिधि न्यूज बैतूल

सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में आरडी पब्लिक स्कूल के छात्र एवं बारस्कर कॉलोनी निवासी देवीदास कवड़कर एवं किरण कवड़कर के सुपुत्र आदित्य कवड़कर ने 93 प्रतिशत प्राप्त कर शाला, परिवार और समाज को गौरवान्वित किया।आदित्य ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। आदित्य अपनी सफलता का श्रेय मम्मी, पापा और अपने शिक्षकों को दिया है। आदित्य के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर स्कूल के शिक्षकों और परिवार के सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।