Betul and MP Latest News

जिले के विधायको ने मुख्यमंत्री से की 13 करोड़ के फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच की मॉग

एसबीएम में चिचोली - भीमपुर जनपदो में हुआ 13.21 करोड़ का फर्जीवाड़ा

✓जिले के विधायको ने मुख्यमंत्री से की 13 करोड़ के फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच की मॉग
✓एसबीएम में चिचोली – भीमपुर जनपदो में हुआ 13.21 करोड़ का फर्जीवाड़ा
✓हेमंत खण्डेलवाल, चन्द्रशेखर देशमुख, महेन्द्र सिह चौहान,श्रीमती गंगा बाई उइके ने की सीएम से मुलाकात
परिधि न्यूज बैतूल

स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) फेस टू के तहत जिले कि चिचोली एवं भीमपुर जनपद पचायतो में हुये लगभग 13.21 करोड़ रूपये के गबन और फर्जीवाडे के मामले को लेकर मंगलवार को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान,घोडाडोगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकत की। चारो विधायकों ने मुख्यमंत्री को उक्त फर्जीवाडे की विस्तार से जानकरी देकर उच्चस्तरीय जॉच करवानें और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने चारो विधायको को एमबीएम फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जॉच करवाने का आश्वासन दिया।
बैतूल जिले के उक्त चारो विधायकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ बैतूल द्वारा वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 के दौरान जनपद पंचायत भीमपुर ओर चिचोली में स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत लगभग 13.21 करोड़ रूपये के फर्जी भुगतान का मामला उजागर किया है। बैतूल कलेक्टर द्वारा करवाई गई जॉच में स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत जनपद पंचायत चिचोली एवं भीमपुर में विगत चार वर्षो के दौरान ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र परिहार द्वारा जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारयों के डिजीटल सिग्नेचर का फर्जी तरीके से उपयोग कर बगैर कार्य के वैन्डरो, फर्मो को लगभग 13.21 करोड़ रूपये का फर्जी भुगतान करना पाया गया । इस गबनकांड से बैतूल जिले की साख खराब हुई है । विधायकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस गबनकांड को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिर्फ कुछ कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर से कार्यवाही की गई है। विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच भी करवाई जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़े पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाएं।
प्रशासनिक कसावट को लेकर की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात के दौरान जिले के विधायकों हेमंत खण्डेलवाल, चन्द्रशेखर देशमुख,महेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती गंगा बाई उइके ने बैतूल जिले के विकास कार्यो एवं प्रशासनिक कसावट पर विस्तार से चर्चा की। बैतूल जिले में मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे को लेकर भी विधायकों ने चर्चा की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.