कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
✓कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल
माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल कक्षा 10वीं एवं हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों में इस वर्ष जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके पालकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य श्री सत्येंद्र उदयपुरे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा एवं संबंधित शिक्षकों को भी बधाई देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, सहायक संचालक श्री भूपेन्द्र वरकड़े, जिला परीक्षा प्रभारी श्री सुबोध शर्मा सहित अनेक अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल कक्षा 10वीं एवं हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों में इस वर्ष जिले ने आशानुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा दसवीं में जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 16.46 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा बारहवीं में 9.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह प्रदर्शन जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सतत प्रयासों का प्रतिफल है।
परीक्षा परिणामों में वृद्धि के साथ-साथ जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल के तीन विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन किया है। कु. सुनिधि योगेश दाभाड़े, मास्टर आकिब नासिर शेख एवं कु. नूपुर गंगाधर कावड़कर ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर राज्य की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से सातवां स्थान अर्जित किया है। इस उपलब्धि से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।