Betul and MP Latest News

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत हेड इंजरी से पीड़ित मरीज को बैतूल से भोपाल किया गया रेफर

संजीवनी रूपी हेलीकॉप्टर भेजने के लिए मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का माना आभार

✓पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत हेड इंजरी से पीड़ित मरीज को बैतूल से भोपाल किया गया रेफर
✓संजीवनी रूपी हेलीकॉप्टर भेजने के लिए मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का माना आभार

परिधि न्यूज बैतूल

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत आज सुबह बैतूल जिले के तहसील भैंसदेही के ग्राम घोगामा निवासी 45 वर्षीय हेमराज लोखंडे पिता श्यामराव लोखंडे, जोकि दुर्घटना में हेड इंजरी से पीड़ित हैं, को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बैतूल से हमीदिया अस्पताल, भोपाल रेफर किया गया।

हेमराज लोखंडे को गत दिवस दुर्घटना में गंभीर सिर की चोट लगने के बाद शाम को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल उच्च स्तरीय इलाज के लिए भोपाल रेफर करने का निर्णय लिया। मरीज को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत आज उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल ले जाया गया। इस दौरान पुलिस ग्राउंड में बने हेलीपेड पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवार, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे सहित अन्य चिकित्सक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिला चिकित्सालय के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ नितेश चौकीकर ने बताया कि हेमराज जी की ट्रक में माल चढ़ाने के दौरान गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटे आई जिसमें उनका फ्रंटल बोन फ्रैक्चर हुआ है और सर में अंदरूनी ब्लीडिंग हुई हैं। उन्हें कल शाम को 7:00 बजे जिला अस्पताल लाया गया था जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल भोपाल रेफर करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जल्द कार्यवाही कर पीएम श्री एंबुलेंस सेवा के तहत उन्हें एयरलिफ्ट कराया जा रहा हैं।

कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सुरवंशी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल तथा संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद द्वारा मरीज को भोपाल रेफर करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। पुलिस ग्राउंड में हेलीपैड तैयार किया गया और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी समय रहते पूर्ण किया गया, जिससे मरीज को बिना विलंब के सफलतापूर्वक रेफर किया जा सका।

हेमराज जी की पत्नी और पुत्र ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का माना आभार

मरीज हेमराज जी की पत्नी गीता लोखंडे ने बताया कि उनके पति के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार कल से बहुत परेशान है। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वें अपने पति का बेहतर से बेहतर इलाज कैसे कराएं। पहले उन्हें महाराष्ट्र के परतवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु वहां से हमें जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया। यहां इलाज करने के उपरांत उन्हें त्वरित और बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से हमीदिया अस्पताल ले जाया जा रहा है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बहुत-बहुत आभारी हैं। जिन्होंने संजीवनी रूपी हेलीकॉप्टर भेजकर मेरी पति को अच्छा इलाज दिलाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई इस निशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब या आम नागरिक उपचार के अभाव में अपनी जान न गंवाए। इस सेवा के अंतर्गत प्रदेश भर के गंभीर मरीजों को शीघ्र उच्चस्तरीय चिकित्सा केंद्रों तक पहुँचाया जा रहा है।

दूसरी बार मिला बैतूल जिले को लाभ

इससे पहले आठनेर तहसील के ग्राम चकोरा का रहने वाला शेखलाल, जो कि एक मजदूर थे, घर-घर काम करते समय एक मकान में नीचे गिर गए। हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सहायता से भोपाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां उन्हें उचित उपचार दिया गया था। यह दूसरी बार है जब बैतूल जिले को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ मिला है, जिससे गंभीर घायल को समय रहते बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकी।

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा अत्याधुनिक और आवश्यक सुविधाओं से लैस

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा अत्याधुनिक और आवश्यक सुविधाओं से लैस होती है, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीज़ को तेजी से और सुरक्षित रूप से चिकित्सा सुविधा तक पहुँचाया जा सके। इसमें आमतौर पर आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, डिफाइब्रिलेटर, मॉनिटर, और ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा रहती हैं और साथ में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ डॉक्टर, पैरामेडिक, और नर्स जो आपातकालीन स्थिति को संभाल सकते हैं। मरीज़ की निगरानी की सुविधा जिसमें पूरे रास्ते में मरीज़ की हालत पर नजर रखी जाती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.