Betul and MP Latest News

महिलाओं ने पहलगाम हमले में दिवंगत हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे

✓महिलाओं ने पहलगाम हमले में दिवंगत हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
✓कारगिल चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
परिधि न्यूज बैतूल

गुरुवार की शाम कारगिल चौक पर समस्त सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, जिसे लेकर उपस्थित महिलाओं ने कड़ा रोष जताया।


सभी महिलाओं ने कारगिल चौक पर एकत्र होकर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से मांग की गई कि दोषी आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। प्रदर्शन में अनेक महिलाएं शामिल थीं। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं ने सरकार को यह संदेश दिया कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अब ऐसे हमलों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा रखती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.