Betul and MP Latest News

स्वर्गीय सज्जन सिंह उइके के सपनों को पूरा करने गंगाबाई उइके ने नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

✓स्वर्गीय सज्जन सिंह उइके के सपनों को पूरा करने गंगाबाई उइके ने नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

परिधि न्यूज शाहपुर

देवी अहिल्याबाई होलकर के कृतित्व को चरितार्थ करते हुए शिक्षा व स्वावलंबन के क्षेत्र में उनके द्वारा किए कार्यों से प्रेरित होकर व स्वर्गीय सज्जन सिंह उईके के सपनों को साकार करने हेतु घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा बाई उइके ने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से निर्धन व बीच में पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को आज के कंप्यूटर युग से जोड़ने हेतु पहल की।इसी कड़ी में शाहपुर में देवी अहिल्याबाई समिति एवं सृजन भारती संस्थान के मार्गदर्शन में जैट कंप्यूटर अकैडमी में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर विधायक गंगा उईके ने कहा क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा के लिए स्वर्गीय सज्जन सिंह उइके हमेशा कहते थे नर सेवा ही नारायण सेवा है ऐसे सेवा के अवसर जब भी मिलेंगे वह हमेशा तत्पर रहेगी और अंतिम सांस तक राष्ट्रहित में कार्य करती रहूंगी इस केंद्र से सभी जरूरतमंद 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक युवतीयों को अच्छे से कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंने एवं आत्मनिर्भर बनकर अपने स्वालंबन केंद्र स्थापित करेंगे इसके लिए मैं पूर्ण प्रयासरत रहूंगी।

सामाजिक समरसता मातृशक्ति आयाम मध्य भारत प्रांत प्रमुख एवं देवी अहिल्याबाई समिति की सचिव वंदना कुंभारे ने देवी अहिल्याबाई के कृतित्व व व्यक्तित्व की जन जागरण हेतु विषय रखा, साथ ही मंच पर देवी अहिल्याबाई समिति की महिला कार्य प्रमुख व सी डब्ल्यू सी मेंबर नीतू चढोकार,समिति के सह सचिव विजय हारोड़, मृदुल मालवीय, मंडल अध्यक्ष नीतू गुप्ता अनिता राय दीपिका बोरबन सिम्मू जैन उदयान दुबे, नवील वर्मा सहित सैकड़ो युवा व बहने उपस्थित रहे।जैट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शाहपुर में संचालित होने वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर एस गुप्ता की अध्यक्षता में एक संचालन टोली बनाई गई है जो पूरे 3 महीने प्रशिक्षण को संचालित करेगी इस टोली में प्रमुख रूप से नीतू गुप्ता, दीपिका बोरबन, दीपिका जैन, निधि कनेसरा, सिम्मू जैन , उदयान दुबे, आकाश गुप्ता एवं मनीष वर्मा, महतो रहेंगे।अंत में कार्यक्रम का आभार संचालन टोली के अध्यक्ष आर एस गुप्ता जी ने किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.