Betul and MP Latest News

अंततः जातिगत जनगणना बिल सरकार को लाना पड़ा, राहुल गांधी मजबूत नेता साबित हुये- श्री पांसे

✓अंततः जातिगत जनगणना बिल सरकार को लाना पड़ा, राहुल गांधी मजबूत नेता साबित हुये- श्री पांसे

परिधि न्यूज बैतूल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत में जातिगत जनगणना करवाने के लिए पिछले कई सालों से मुहिम चलाये हुए थे और कई बार उनके द्वारा सार्वजनिक मंचों पर कहा गया कि सरकार से जातिगत जनगणना करवाकर ही रहेंगे तथा अनुसूचित जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक तथा सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को उनका हक दिलवा कर ही रहेंगे। उक्ताशय के विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने व्यक्त किये।
श्री पांसे ने कहा कि भाजपा नेताओं ने इसे देश तोड़ने वाला बिल बताया था तथा समाज में इस प्रकार का नेरेटिव फैलाने की भरपूर कोशिश की। अंततः जनता जनार्दन एवं राहुल गांधी के मजबूती के साथ इस मुद्दे पर डटे रहने से भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और उन्हें यह बिल लेकर आना पड़ा। जातिगत जनगणना के जहां एक ओर देश में किस जाति, धर्म, सम्प्रदाय के कितने लोग निवास करते हैं एवं उनका जीवन स्तर कैसा है तथा सरकार को अपना बजट किस प्रकार बनाना चाहिए तथा जिनकी सामाजिक स्थिति ठीक नही है जो शोषित, वंछित, दलित, पिछड़े तथा गरीब है उनके लिए योजनाएं बनाने तथा आरक्षण इत्यादि में सही प्रतिनिधित्व मिलने में सहूलियत होगी जो संविधान की मूल भावना के तहत होगा।
पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा 3 कृशि कानून का भी किसानों के हित लिए पुरजोर विरोध किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप अडानी, अंबानी की हितैशी सरकार को झुकना पड़ा था और तीनों काले कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था।
जाति जनगणना के बिल का कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन करेंगी तथा इस बिल लाने से कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है। सभी कांग्रेस साथियों ने राहुल गांधी के इस प्रयास की सराहना की है तथा श्री गांधी को बधाई प्रेषित की है। बधाई प्रेषित करने वालों में म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, डां. पी.आर. बोड़खे, कमल सोनी, संजय यादव, हाजी शमीम खान, धनराज कड़वे, प्रहलाद सिंह परमार, न.पा. उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, किशोर सिंह परिहार, अरूण यादव, सुमित शिवहरे, नितेश साहू, श्रीमती निर्मला उबनारे, शेख जाकिर, श्रीमती राजरानी परिहार, निशा भारती, दीपक रघुवंशी, कुबेर सिंह रघुवंषी, आशीष जैन, मंचित गीद, मारोतराव कनाठे, नवनीत चंदेल, जीवन डोंगरदिये, पवन पंडाग्रे, निलेश साबले, भोजराज रघुंवशी, तकीउल हसन रिजवी, भाउराव गावण्डे, विजय बारंगे, शेख तौफिक, भीवजी पवार,संतोष साहू, अजय शिवहरे, विजय गावंडे, लोकेश यादव, टिनू मिश्रा, रितेश शर्मा, हेमंत मानकर, विरेन्द्र पटेल, वामनराव आकोटकर, डा. विजय देशमुख, मिश्रीलाल धाकड़, जनपद उपाध्यक्ष देवीराम बनखेड़े, जीवन बनकर, दिनेश आजाद, सुखदेव मसराम, सुरेन्द्र परते, भोजराव रेवतकर, हैबत साकरे, नामदेव हरसुले, चंद्रशेखर बरोदे, अनीम पठान, सुधाकर पाटनकर, भूतासिंह मर्सकोले, डागा नागवंशी, रिषिकेश ईवने, शिवचरण साहू, संजय बारस्कर, हनुमंत लिखितकर, गुलाब सिंह ठाकुर, तुलसीदास बारपेटे, निलेश सलामे, सुभाष आठनेरे, प्रवीण कुमरे, विजय बंजारे, विजय शिवारे, सचिन लिखितकर इत्यादि प्रमुख हैं l

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.