Betul and MP Latest News

मानव में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण ही गायत्री परिवार का उद्देश्य- डॉ कैलाश वर्मा

✓मानव में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण ही गायत्री परिवार का उद्देश्य- डॉ कैलाश वर्मा
परिधि न्यूज बैतूल

अखिल विश्व गायत्री परिवार मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण, कुरीति उन्मूलन के उद्देश्य से विभिन्न अभियानों के माध्यम से लगातार गतिविधियां आयोजित करता है। इसी तारतम्य में 5 कुंडीय यज्ञ की श्रंखला जिले में चल रही है । ऐसे 51 कार्यक्रमो का लक्ष्य बैतूल जिले को मिला है । जिसे परिजनों के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है। ये विचार जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा द्वारा बडोरा में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर व्यक्त किये। गायत्री यज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चयनित यज्ञ टोली नायक पं विशाल बन्देवार द्वारा संचालन कराया गया। यज्ञ के दौरान मुंडन, विद्यारम्भ, गुरु दीक्षा, विवाह दिवस संस्कार निशुल्क करवाये गए। यज्ञाचार्य द्वारा प्रज्ञापुराण कथा के माध्यम से समस्याओं का युगानुकूल समाधान बताया ‌। प्रज्ञा पुराण कथा में नारी जागरण के बारे में बताया सायं कालीन बेला मे विराट दीप का आयोजन किया गया। सैकड़ो दीपकों की जगमगाहट में विश्व कल्याण की प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ,पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर , मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, जय भोले खंडेलवाल , इन्द्र पाल पुंडे ,जिला सह समन्वयक रविशंकर पारखे, जिला समन्वय समिति के अजय पवार,अनूप वर्मा, तहसील समन्वयक सुरेश पानसे, हरवंश आहूजा ,गायत्री परिवार बडोरा के पी डी चिल्हाटे , प्रेमनारायण देशमुख,इंद्रपाल पुंडे, नारायण सरले, रमन लाल पुंडे, डॉ दीनानाथ सोलंकी, चंद्र किशोर नंनरवरे, बलीराम गाडगे ,पी एल नरवरे, डी डी बरडे, देवेन्द्र साहू, राधेश्याम मालवीय, सहित महिला मंडल का सहयोग सराहनीय रहा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.