कलेक्टर ने जनपद बैतूल की सीईओ अपूर्वा सक्सेना को किया रिलीव, आदेश जारी
✓कलेक्टर ने जनपद बैतूल की सीईओ अपूर्वा सक्सेना को किया रिलीव
परिधि न्यूज बैतूल
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत बैतूल में पदस्थ सीईओ अपूर्वा सक्सेना को नवीन पदस्थापना के लिए रिलीव कर दिया है। इस आशय का आदेश श्री सूर्यवंशी ने 25 अप्रैल को जारी किया।
गौरतलब है कि अवर सचिव मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक/1929/949/22/वि-2/सथा मु.का.अ./2024 भोपाल, दिनांक 1 अप्रैल 2025 के अनुसार सुश्री अपूर्वा सक्सेना सीईओ जनपद पंचायत बैतूल को आगामी आदेश तक विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है। शासन के उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर द्वारा 25 अप्रैल 2025 को दोपहर में नई पदस्थापना के लिए भारमुक्त किया गया।