Betul and MP Latest News

बैतूल विधायक नें दिव्यांग बेटी की जिंदगी को बनाया आसान

निकिता पवार को दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात

✓बैतूल विधायक नें दिव्यांग बेटी की जिंदगी को बनाया आसान
✓निकिता पवार को दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात
परिधि न्यूज बैतूल

विधानसभा क्षेत्र के चहुॅमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल आमजन की समस्याओं का संतुष्टीकरण निराकरण करनें में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। बीमार पीड़ितो और दिव्यांगो का उपचार व सहायता उपकरण उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। बीते दिनों क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सापना सोहागपुर के समीप मिली अस्थिबाधित दिव्यांग बेटी निकिता पवार को बैतूल विधायक नें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात देकर उसकी जिंदगी को आसान बना दिया। मोटराइज्ड मिलनें के बाद दिव्यांग बेटी निकिता के चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दे रही है।
भ्रमण के दौरान मोटराइज्ड दिलवानें का किया था वादा
उल्लेखनीय है कि गत दिनों बैतूल बाजार मंडल के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान सापना – सोहागपुर मार्ग पर एक वृद्ध महिला के साथ ट्राईसाइकिल से जा रही बेटी नजर आने पर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें गाड़ी से उतरकर दिव्यांग बिटिया से भेंटकर उसकी समस्या सुनी थी। सापना काॅलोनी निवासी निकिता पवार नें बैतूल विधायक को बताया कि उसकी ट्राईसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे उसे आने – जाने में परेशानी होती है। निकिता नें विधायक से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिलवानें की माॅग की। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें निकिता को मोटराइज्ड दिलवालनें के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही अपनें वाहन से निकिता और उसकी नानी को उनके घर तक पहुचाया था।
मोटराइज्ड दिलवाकर बैतूल विधायक नें बढ़ाया हौसला


दिव्यांग बिटिया निकिता को मोटाराइज्ड ट्राईसाइकिल देनें के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें उपसंचालक ,सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग बैतूल को निर्देश दिए। जिसके परिपालन में उपसंचालक नें दिव्यांग बिटिया को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। मोटराइज्ड की सौगात मिलनें से निकिता की खुशी का ठिकाना नहीं है ।साथ ही उसके चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई देती है। निकिता बताती है कि उसके पिता का निधन हो गया है। मां मजदूरी करती है। इसलिए वह नाना-नानी के पास रहती है। निकिता के मुताबिक बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मोटराइज्ड दिलवाकर उसका हौसला बढ़ाया है। अब उसकी जिंदगी आसान हो गई है। मोटराइज्ड मिलने से दुकान से सामान लाने सहित अन्य कार्य करना उसके लिए आसान हो गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.