PARIDHI SOCIAL NEWS:पिता ने मारा तो मां के पास ननिहाल जाने के लिए घर से भागे 9-10 साल के भाई बहन, 14 किमी पैदल चले
एएसपी कमला जोशी ने दिखाई तत्परता, परिधि की पहल पर रात 10.50 पर पुलिस ने मां के पास सुरक्षित पहुंचाया
✓पिता ने मारा तो मां के पास ननिहाल जाने के लिए घर से भागे 9-10 साल के भाई बहन, 14 किमी पैदल चले
✓ढाबे में पानी पीने रुके तो हकीकत आई सामने, समाजसेवी नवीन एवं ढाबा संचालक बने बच्चों के लिए फरिश्ते
✓एएसपी कमला जोशी ने दिखाई तत्परता, परिधि की पहल पर रात 10.50 पर पुलिस ने मां के पास सुरक्षित पहुंचाया
परिधि सोशल न्यूज बैतूल
भीमपुर चौकी एवं चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया। एक दस साल की कक्षा पांचवी की छात्रा अपने से महज एक साल छोटे भाई का हाथ पकडक़र घर से भाग गए। दोनों भाई बहन ननिहाल में रह रही मां के पास जाने के लिए 14 किमी तक पैदल चल चुके थे, इसी बीच आदर्श धनोरा में जब दोनों पानी पीने के लिए सूर्या ढाबे पर रुके तो ढाबा संचालक ने बच्चों से बातचीत की। डरे-सहमे बच्चों ने बताया कि पिताजी ने उन्हें मारा इसलिए वह घर से भागकर अपनी मां के पास जा रहे है। ढाबा संचालक ने मासूम बच्चों की बात सुनकर तत्काल समाजसेवी नवीन गौतम से सम्पर्क किया। दोनों बच्चों को ढाबे पर भोजन कराया गया और इसके बाद बच्चों को उनके घर या मां के पास सुरक्षित पहुंचाने की कवायद शुरु हुई। इस संवेदनशील मामले को मासिक परिधि बैतूल की प्रबंध सम्पादक गौरी पदम द्वारा एसपी निश्चल झारिया एवं एएसपी कमला जोशी के संज्ञान में लाया गया। एसएसपी श्रीमती जोशी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल चिचोली टीआई हरिओम पटेल को निर्देश दिए और श्री पटेल ने भीमपुर चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। रात 10.50 बजे दोनों बच्चों को मां के पास छोडऩे के लिए स्वयं भीमपुर चौकी प्रभारी एवं समाजसेवी नवीन गौतम पहुंचे।
मां से मिलने के लिए घर से भागे और 14 किमी पैदल चले दोनों बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति से आए दिन होने वाले विवादों के कारण इन मासूम बच्चों की मां बीते दो साल से मायके में ही रह रही है। दोनों बच्चों को वह अपने पति के पास ही छोडक़र मायके आ गई थी। बुधवार को जब पिता ने दोनों बच्चों के साथ मारपीट की तो वे दोनों घर से भाग गए। शाम करीब 7 बजे ये बच्चे आदर्श धनोरा पहुंचे। यहां सूर्या ढाबे पर दोनों पानी पीने रुके। डरे सहमें बच्चों को देखकर ढाबा संचालक बलवान सिंह ने समाजसेवी नवीन गौतम से सम्पर्क किया। इस दौरान बच्चों को भोजन कराया और उनसे पूरी जानकारी ली। बच्चों ने चिचोली थाना क्षेत्र के एक गांव में मां के पास जाने का बताया। इसके बाद श्री गौतम ने बच्चों की मदद के लिए डायल-100 से सम्पर्क किया। इस दौरान बच्चों के बड़े पिताजी भी उन्हें वापस घर ले जाने के लिए पहुंचे लेकिन दोनों ने घर जाने से साफ मना कर दिया। गौरतलब है कि करीब 7.30 पर डायल 100 को कॉल किया गया पर रात 10.30 बजे तक भी डायल-100 नहीं पहुंची। इस बीच ज्यादा रात होने और बच्चो को सुरक्षित मां के पास पहुंचवाने के लिए श्री गौतम ने रात 9.45 पर मासिक परिधि बैतूल की प्रबंध सम्पादक गौरी पदम से सम्पर्क किया। श्रीमती पदम ने तत्काल एसपी श्री झारिया एवं एएसपी कमला जोशी को पूरी जानकारी देकर तत्काल बच्चों की मदद के लिए अनुरोध किया। एएसपी श्रीमती जोशी के निर्देश मिलने पर चिचोली टीआई ने भीमपुर चौकी प्रभारी दिलीप यादव को निर्देश दिए। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में श्री यादव मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चो को लेकर उनके ननिहाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान श्री गौतम भी पुलिस के साथ बच्चों के ननिहाल तक गए। यहां बच्चों रात 10.50 बजे मां एवं नाना के सुपुर्द किया गया। भीमपुर चौकी प्रभारी ने इस दौरान बच्चों को समझाइश भी दी।दोनों बच्चों को सुरक्षित मां के पास पहुंचाने के लिए परिधि न्यूज एवं मासिक परिधि बैतूल ने पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों का आभार माना है।