भाजपा के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होगा – सुधाकर पंवार
✓भाजपा के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होगा – सुधाकर पंवार
✓पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर होगें कई कार्यक्रम
परिधि न्यूज बैतूल
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि वर्तमान समय भारतीय जनता पार्टी का स्वर्ण युग है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए युग की शुरूवात हो रही है। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ विधेयक संशोधन विधेयक जैसे कई ऐतिहासिक निर्णण लिए गए है। श्री सुधाकर पंवार ने कहा कि महाराष्ट्र हरियाणा और दिल्ली की जीत ने यह साबित कर दिया है। कि देश में भ्रम की राजनीति करने वालो को मतदाताओ ने नकार दिया है। लोगो की पहली प्राथमिकता सिर्फ विकास है।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे अनुकूल वातावरण में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जिले के सभी 1593 बूथो पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय सहित पार्टी के सभी कार्यालयों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा एवं कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर भी पार्टी का ध्वज लगाएंगे। जिला स्तर पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें 1980 से 2024 तक के सभी जिला अध्यक्षों की तस्वीर के साथ महत्वपूर्ण घटनाओं के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। 6 एवं 7 अप्रैल को जिले के सभी 1593 बूथों पर सभी प्राथमिक सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 एवं 9 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में पत्रकारो को जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि इस विधानसभा सम्मेलन में भाजपा की चुनावी सफलता,संगठन विस्तार,भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यकाल विकसित भारत की ओर यात्रा विषय पर वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन होंगे। उन्होने बताया कि 7 से 13 अप्रैल तक सभी स्तर के जनप्रतिनिधि किसी एक गांव या वार्ड का लगातार 3 दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक गांव एवं वार्ड में मंदिर, अस्पताल, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 लाभार्थियों से सम्पर्क कर योजनाओं को लेकर विमर्श किया जाएगा। आंगनबाड़ी, पशुचिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन एवं सरकारी संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा। गांव की गलियों में यात्रा निकाली जाएगी। शाम के समय ग्रामीणों की चौपाल लगेगी। सामाजिक नेताओ,मीसा बन्दी,कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा एवं बूथ समितियों की बैठक की जाएगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।