क्रिकेट के महासंग्राम में पुलिस प्रशासन लीजेंड बैतूल बनी चैंपियन, राजीव कप टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत
✓क्रिकेट के महासंग्राम में पुलिस प्रशासन लीजेंड बैतूल बनी चैंपियन, राजीव कप टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत
परिधि न्यूज बैतूल
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार में पिछले एक माह से चल रहे अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट राजीव कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पुलिस प्रशासन लीजेंड बैतूल ने धमाकेदार जीत दर्ज की। सेंट्रल रेलवे नागपुर और पुलिस लीजेंड के बीच हुए इस महामुकाबले में पुलिस लीजेंड ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पीपी लीजेंड के संचालक अजय वरवड़े, मनीष वरवड़े और नरेंद्र सिंह ठाकुर को विजेता टीम के तौर पर 3 लाख रुपये का इनाम दिया गया, जबकि उपविजेता सेंट्रल रेलवे नागपुर को 2 लाख रुपये मिले।
फाइनल मुकाबले में पुलिस लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल रेलवे नागपुर की टीम 20.2 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई। विवेक नायडू ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि रोहित बीनकर ने 39 रन (37 गेंद) जोड़े। पुलिस लीजेंड के सत्यम संगू ने 4 विकेट, बेस्ट कप्तान मोहित जावा ने 3 विकेट और रोहन टाक ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस प्रशासन लीजेंड की टीम ने 17.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमित यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 46 रन ठोके, जबकि रणजी प्लेयर रितेश गुड़गे ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। मो. सलमान ने 19 रनों की पारी खेली। सेंट्रल रेलवे नागपुर की ओर से सचिन कटारिया ने 2 विकेट, जगजीत अमोल और तेजस ने 1-1 विकेट लिया।
मैच के बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह
आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, राष्ट्रीय जनादेश के संपादक मयूर भार्गव, आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर अरुण सिंह किलेदार, कांग्रेस नेता समीर खान, दैनिक भास्कर के रिपोर्टर अंशुल शुक्ला, पत्रिका समाचार के ब्यूरो चीफ घनश्याम राठौर, श्रीजी शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल, डैनी उमेश भावसार और परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत सप्लायर अंकुर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आयोजन समिति में ऋषि विश्वास दीक्षित, राजकुमार दीवान, नितिन शर्मा, राजेश गावंडे, प्रणय पाठक, सोमेश त्रिवेदी, शशिकांत मंदरे, अजय मिश्रा और श्रवण बारस्कर शामिल थे। अंपायर की भूमिका राजेश गर्ग और शशिकांत मंदरे ने निभाई।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। रितेश गुड़गे (पीपी लीजेंड) को बेस्ट बैट्समैन, अभय राज (प्रयागराज) को बेस्ट बॉलर, साहिल ठाकुर (पीपी लीजेंड) को बेस्ट विकेटकीपर, तेजस सोनी (सेंट्रल रेलवे नागपुर) को बेस्ट ऑलराउंडर, अभि कुमार (दिल्ली) को बेस्ट फील्डर और मोहित जावा (पीपी लीजेंड) को बेस्ट गेंदबाज का खिताब मिला। मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी रितेश गुड़गे को दिया गया, जबकि मोहित जावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
– टूर्नामेंट में पूरे देश की टीमों ने लिया भाग
27 फरवरी से शुरू हुए इस भव्य टूर्नामेंट में पूरे देश की 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में रणजी खिलाड़ियों ने भी शिरकत की, जिससे इसका स्तर और रोमांच दोगुना हो गया। पूरे एक महीने चले इस क्रिकेट के महाकुंभ में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा।आयोजन समिति के विश्वास ऋषि दीक्षित ने मंच से घोषणा की कि अगले वर्ष से राजीव कप टूर्नामेंट को अखिल भारतीय टी-20 लीग के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी 2026 से होगी। हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन समिति के सदस्य राजेश गावंडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।