आठनेर में अवैध सागौन परिवहन करते पकड़ी गई बाइक, आरोपी फरार
✓आठनेर में अवैध सागौन परिवहन करते पकड़ी गई बाइक, आरोपी फरार
परिधि न्यूज बैतूल
दक्षिण बैतूल वनमंडल के अंतर्गत आठनेर वन परिक्षेत्र में वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन और वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर (सा.) नितिन पवांर के निर्देशन में रात्रि गश्ती के दौरान ग्राम बेलकुंड में अवैध सागौन परिवहन का मामला सामने आया। वन विभाग की टीम ने हिरो होंडा सी.डी. 100 मोटरसाईकल पर 0.138 घनमीटर अवैध सागौन लकड़ी के 6 नग परिवहन करते हुए जब्त किए। जब्त की गई सागौन लकड़ी का अनुमानित मूल्य 8400 रुपये आंका गया है।
वन विभाग की कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनिमय अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक हिरादेही मंगल सिंह सिकरवार, वनरक्षक झिरी सुरेन्द्र पवार, वाहन चालक नूर मोहम्मद, सुरक्षा श्रमिक बिसन और सुभाष की विशेष भूमिका रही। वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अवैध सागौन परिवहन को रोका जा सका। जांच में जुटी टीम आरोपी की पहचान करने में लगी है। विभाग ने अवैध वनोपज परिवहन पर सख्ती बरतने का संदेश दिया है।