जंगल में स्कूल खोलकर शिक्षा की अलख जगाने वाले प्राचार्य आज होंगे सेवानिवृत्त
✓जंगल में स्कूल खोलकर शिक्षा की अलख जगाने वाले प्राचार्य आज होंगे रिटायर सेवानिवृत्त
✓चिखलीमाल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के पद पर थे पदस्थ
परिधि न्यूज बैतूल
घोड़ाडोंगरी ब्लाक के चिखलीमाल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आनंद साहू 29 मार्च को स्कूल से रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर स्कूल परिवार के माध्यम से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। श्री साहू ने 1988 में शिक्षक जीवन की शुरुआत की। वे ट्राइबल विभाग में सहायक शिक्षक रहे औऱ 37 साल तक अलग-अलग जगहो पर रहकर अपनी सेवाएं दी और प्रभारी प्राचार्य के पद तक पहुचे। उन्होंने शिक्षकीय कार्य के साथ सदैव कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं की मदद की। उनके सहयोग की बदौलत मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे कई प्रतियोगिता में सफल रहे। इसके साथ ही कई बच्चे आईएएस और आईपीएस, इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। स्कूल में उनके अच्छे कार्य को देखते हुए विभाग ने कई जिम्मेदारी सौंपी और वे इन जिम्मेदारी का निर्वाह करते गए और कई अवसरों पर सम्मानित हुए। उनकी उपलब्धियों में बच्चों को शिक्षित संस्कारवान बनाने के साथ ही बिना सुविधा वाले इलाके में स्कूल का संचालन करना भी रहा। उन्होंने वर्ष 1991 में आमला ब्लाक के खिड़कयां कला के दूरस्थ अंचल के एक कच्चे मकान में स्कूल की शुरुआत की, आसपास के बच्चों और निरक्षर बच्चों को जोड़ा और 60 प्रतिशत रिजल्ट लाकर दिखाया। 37 साल की सेवा में ऐसी कई उपलब्धि उन्होंने हासिल की, जो एक याद के रूप में बच्चों औऱ शिक्षक साथियों के बीच रहेगी।
प्राचार्य श्री साहू ने बताया कि निर्धन बच्चो के बीच जगाई शिक्षा की अलख जगाने का परिणाम ईश्वर से ये मिला की उनका बेटा किसी परीक्षा में नहीं हुआ फेल और बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है।
जीन गांव में बेटियां करने लगी इंजीनियरिंग
प्रभारी प्राचार्य आनंद साहू ने कई छात्र छात्राओं की मदद की। उन्होंने ब्लाइंड छात्रः के लिए राइटर भोपाल भेजा । इससे ब्लाइंड छात्र प्रतियोगिता परीक्षा पास कर सका। जीन गांव में दीपिका राठौर ने पहली बार इंजीनियरिंग की। 15 छात्रः छात्राएं ज्ञानोदय परीक्षा पास हुएi प्रांजल धुर्वे आइएएस की तैयारी इंदौर से कर रही है। कई छात्र ने उनके सहयोग से परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई।
बाक्स
आज और कल होगा विदाई समारोह
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक के चिखलीमाल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आनंद साहू 29 मार्च को रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर विदाई समारोह स्कूल में होगा। इसके अलावा सामाजिक स्तर पर उनका सम्मान कार्यक्रम 30 मार्च को उनके निवास स्थान गोठी कालोनी में होगा।