दिल्ली की यूनिक क्रिकेट क्लब ने लखनऊ को दी मात, सेमीफाइनल में नागपुर से होगी भिड़ंत
लखनऊ की आखिरी जोड़ी ने बनाए 69 रन, रिदम शर्मा की विस्फोटक पारी से दिल्ली की 4 विकेट से जीत
✓दिल्ली की यूनिक क्रिकेट क्लब ने लखनऊ को दी मात, सेमीफाइनल में नागपुर से होगी भिड़ंत
✓लखनऊ की आखिरी जोड़ी ने बनाए 69 रन, रिदम शर्मा की विस्फोटक पारी से दिल्ली की 4 विकेट से जीत
परिधि न्यूज बैतूल
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार में चल रहे अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट राजीव कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की यूनिक क्रिकेट क्लब ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में समृद्धि क्रिकेट क्लब लखनऊ को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, जहां अब उसका सामना सेंट्रल रेलवे नागपुर से होगा।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय 128 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन आखिरी जोड़ी ने शानदार संघर्ष दिखाते हुए 69 रन की साझेदारी कर टीम को 197 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। सोनू राजा ने 38 और अभिनव ने 35 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां मनीत और आयुष ने 3-3 विकेट, जबकि अक्षय ने 2 विकेट चटकाए।
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही। 86 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में थी। लेकिन यहां से कप्तान जतिन गहलोत और रिदम शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 106 रन की मैच जिताऊ साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ले गए। रिदम शर्मा ने 77 और जतिन गहलोत ने 29 रन बनाए। दिल्ली ने यह मुकाबला 29 ओवर में 4 विकेट से जीत लिया। लखनऊ के सोनू राजा ने 2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मनीत और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रिदम शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डैनी भावसार, राजेश गावंडे और जय सोनी द्वारा किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कॉमेंट्री की जिम्मेदारी आशीष विक्की पवार और अभिजीत राठौर ने निभाई, ऑनलाइन स्कोरिंग हर्षित पंडाग्रे और ऑफलाइन स्कोरिंग मनोज दहिकर ने की। वहीं, मेडिकल फिजियो की जिम्मेदारी आयुष चढ़ोकार ने संभाली। अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 29 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली की यूनिक क्रिकेट क्लब का सामना सेंट्रल रेलवे नागपुर से होगा।