Betul and MP Latest News

मन्दिरों में धर्मध्वजा समर्पित कर हिंदू नववर्ष का स्वागत करेंगे पूर्व विधायक निलय डागा

✓मन्दिरों में धर्मध्वजा समर्पित कर हिंदू नववर्ष का स्वागत करेंगे पूर्व विधायक निलय डागा
परिधि न्यूज बैतूल

पूर्व विधायक निलय डागा हर साल की तरह इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष पर धार्मिक परंपरा निभाते हुए मन्दिरों में धर्मध्वजा समर्पित करेंगे। 30 मार्च, रविवार को इस शुभ अवसर पर वह शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर धर्मध्वजा समर्पण करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:45 बजे हनुमान मंदिर अखाड़ा चौक टिकारी में होगी, जहां निलय डागा भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा करेंगे। इसके बाद 8:30 बजे नाग मंदिर ख़ंजनपुर में पूजा-अर्चना के साथ धर्मध्वजा समर्पित करेंगे। इसके पश्चात 8:45 बजे माता मंदिर मेकेनिक चौक गंज में माता रानी का आशीर्वाद लिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन प्रातः 9 बजे श्री नीलकंठेश्वर मंदिर पीपल चौक सदर में होगा, जहां भगवान शिव का पूजन अर्चन कर धर्मध्वजा समर्पित कर हिंदू नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।
हर साल की तरह इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष को धार्मिक उल्लास के साथ मनाने की परंपरा को निलय डागा आगे बढ़ा रहे हैं। हिंदू नववर्ष पर धर्मध्वजा समर्पित करने की यह परंपरा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक मानी जाती है। निलय डागा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में धार्मिक भावना को सुदृढ़ करने और भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को जीवित रखने का संदेश दिया जा रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.