बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों को कराई सुगम्य यात्रा
दिव्यांग बच्चों ने कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय का किया भ्रमण, भारती एग्रो क्लस्टर महूपानी को भी देखा
✓बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों को कराई सुगम्य यात्रा
✓दिव्यांग बच्चों ने कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय का किया भ्रमण, भारती एग्रो क्लस्टर महूपानी को भी देखा
परिधि न्यूज बैतूल 25 मार्च 2025
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित शासकीय अस्थि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल के दिव्यांग विद्यार्थियों ने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के सौजन्य से 24 मार्च को सुगम्य यात्रा की। बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने सुग्मय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने सुग्मय यात्रा के तहत भारती एग्रो क्लस्टर महूपानी स्थित एग्रो इंडस्ट्री सहित बैतूल कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के बाधा रहित वातावरण के लिए दिव्यांग बच्चों को सुग्मय यात्रा करवाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं।
सुगम्य यात्रा के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सुश्री रोशनी वर्मा एवं अस्थि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर सीमा भदौरिया ने दिव्यांग बच्चों को सार्वजनिक स्थलों, औद्योगिक क्षेत्र, शासकीय कार्यालयों में दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण की जानकारी दी। सुगम्य यात्रा के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों ने भारती एग्रो क्लस्टर महूपानी स्थित एग्रो इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया। इंडस्ट्री प्रबंधन ने बच्चों को औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करवाकर एग्रो इंडस्ट्री के संचालन, प्रोसेसिंग सहित वहां उपलब्ध बाधारहित वातावरण की जानकारी दी गई। सुग्मय यात्रा के लिए बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा बच्चों के आवागमन ,भोजन एवं मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया आत्मविश्वास
उपसंचालक सुश्री रोशनी वर्मा ने दिव्यांग बच्चों को इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट का भ्रमण करवाकर कलेक्ट्रेट भवन में दिव्यांगों के बाधारहित वातावरण के लिए उपलब्ध लिफ्ट, रैंप, रेलिंग सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर सीमा भदौरिया और स्टाफ के साथ दिव्यांग बच्चों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझा और बाधारहित वातावरण की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया से बच्चों ने मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग बच्चों से प्रेरणा संवाद कर सुगम्य यात्रा की जानकारी ली और बच्चों को मेहनत तथा आत्मविश्वास से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।