Betul and MP Latest News

Crime news व्यवसायी अशोक पवार की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी  गिरफ्तार ,हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

बैतूल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब तक चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Crime news व्यवसायी अशोक पवार की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी  गिरफ्तार ,हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

बैतूल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब तक चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परिधि न्यूज बैतूल

18 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 09:15 बजे गंज क्षेत्र के हार्डवेयर व्यवसायी श्री अशोक पवार की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध आरोपी मृतक अशोक पवार की दुकान के बाहर टहलते और रेकी करते नजर आए थे। कुछ देर बाद उनमें से एक आरोपी दुकान में घुसा और अशोक पवार को गोली मारकर फरार हो गया।घटना की सूचना के आधार पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 118/25, धारा 103(1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

बैतूल पुलिस ने पहले ही इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।जिनमें राजेश गिरी गोस्वामी पिता परसुराम गोस्वामी* (उम्र 30 वर्ष), निवासी शेरपुर, थाना गैरवा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश, विलेशगिरी पिता सेनगिरी महाराज* (उम्र 40 वर्ष), निवासी पुरानी बिंदवारी, गांधीनगर, तहसील बांदा, उत्तर प्रदेश,भारत पिता दिनेश धोप (उम्र 23 वर्ष), निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन शामिल है।इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया गया था।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं हथियार बरामद

मृतक अशोक पवार की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अजय पिता बलीराम भोसले (उम्र 38 वर्ष, जाति भील, निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन) की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।आरोपी अजय को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।पूछताछ में आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भग्गूढाना क्षेत्र में एक नाली में फेंकने की बात स्वीकार की, जिसे पुलिस ने आरोपी की निषेध पर बरामद कर लिया है। आरोपी को मान.न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी गंज, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, आर. अनिरुद्ध यादव, आर. नवीन, आर. गजानंद वाडीवा, आर. मंतराम सरियाम, आर. मनोज कोलारे की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.