हादसों मे दिवंगतो को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजलि
परिजनों को 20-20 हजार रुपए की व्यक्तिगत नगद सहायता दी
✓हादसों मे दिवंगतो को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजलि
✓परिजनों को 20-20 हजार रुपए की व्यक्तिगत नगद सहायता दी
परिधि न्यूज बैतूल
विधानसभा बजट सत्र में शामिल होनें के बाद शनिवार को भोपाल से बैतूल आए विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर क्षेत्रवासियों से संवाद किया। भ्रमण के दौरान बैतूल विधायक ने दिवंगत जनों के निवास पर पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पितकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
गत दिनों इंडस्ट्रियल एरिया बैतूल स्थित एक इंडस्ट्री के हादसे में दिवंगत हुए कम्पनी गार्डन निवासी स्व.कैलाश पानकर,रामनगर निवासी स्व.दयाराम नरवरे सहित एक अन्य हादसे में दिवंगत हुए बुण्डाला निवासी संजय पाटिल के सुपुत्र स्व.राजकुमार पाटिल के निवास पर पहुचकर बैतूल विधायक नें दिवंगतो को श्रद्धांजलि देकर शोकाकुुल परिजनों को ढ़ाढस बधाया। बैतूल विधायक नें दिवंगतो के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की।
बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली
इंडस्ट्री हादसे मे दिवंगत हुए स्व.दयाराम नरवरे एवं स्व.कैलाश पानकर के परिजनों से बैतूल विधायक नें चर्चाकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि इस दुख की घड़ी में वे हमेशा साथ खडे़ रहेगे। उन्होनें दिवंगतजनो के बच्चो की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेकर कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर व्यय होने का खर्च वे वहन करेगे। इस दौरान भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ,बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनिल पवाॅर सहित परिजन और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।