बधाई आमला वालो: डॉ मुकेश का 6 को मुलताई तबादला, 11 को स्पष्टीकरण मांगा और 17 को यथावत रखने के आदेश जारी
जनता की हुंकार के सामने तबादले का निर्णय लेना पड़ा वापस
✓बधाई आमला वालो: डॉ मुकेश का 6 को मुलताई तबादला, 11 को स्पष्टीकरण मांगा और 17 को यथावत रखने के आदेश जारी
✓जनता की हुंकार के सामने तबादले का निर्णय लेना पड़ा वापस
✓क्या बार बार बीएमओ की साजिश का शिकार हो रहे है डॉ मुकेश
परिधि न्यूज बैतूल
आखिर आमला में पदस्थ डॉ मुकेश वागद्रे के सामुदायिक केंद्र मुलताई तबादले का निर्णय सीएमएचओ डॉ रविकांत धुर्वे ने वापस लेते हुए उनकी पदस्थापना को यथावत रखा है।तबादला निरस्त कर यथावत सेवाएं दिए जाने का आदेश सामने आते ही आमलावासियों ने राहत की सांस ली है। यह तबादला आमला बीएमओ डॉ अशोक नरवरे की अनुसंशा पर हुआ था, जबकि डॉ अशोक स्वयं आए दिन विवादों से घिरे रहते है।उनकी कार्यप्रणाली को लेकर आमलवासी असंतुष्ट है और लगातार उन्हें आमला से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करते रहे है। इसके उलट बीते 6 मार्च को डॉ नरवरे के प्रस्ताव डॉ मुकेश वागद्रे का स्थानांतरण कर दिया गया और 11 मार्च को 48 घंटे में ज्वाइन न करने का स्पष्टीकरण मांगा गया।हालांकि स्पष्टीकरण संबंधित आदेश भी 13 मार्च को सामने आया जिसके बाद आमला की जनता ने हुंकार भरी।सोशल मीडिया पर जमकर आक्रोश जाहिर किया।बीएमओ की कार्यप्रणाली पर भी सोशल मीडिया पर जागरूक नागरिकों ने जमकर टिप्पणी की।

परिधि न्यूज में प्रसारित समाचार
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं