गोरी हो यहां नहीं टूटे तेरो मुकदमा ले चल होशंगाबाद… पर झूमे बैतूल एसपी निश्चल झारिया
✓गोरी हो यहां नहीं टूटे तेरो मुकदमा ले चल होशंगाबाद… पर झूमे बैतूल एसपी निश्चल झारिया
परिधि न्यूज बैतूल
रक्षित केंद्र बैतूल में होली के दूसरे दिन पुलिस की होली में जमकर रंग गुलाल बरसा। एक दिन पहले जिले भर में तमाम व्यस्थाएं एवं शांतिपूर्ण होली मनवाने में जुटे पुलिस विभाग द्वारा दूसरे दिन ही होली मनाई जाती है।
एसपी निश्चल झरिया, ए एस पी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते सहित सभी एसडीओपी, आरआई, टी आई, ट्रैफिक, साइबर इंचार्ज एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन में होली की धूम मची।
इस दौरान दिलचस्प यह रहा कि पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर एसपी भी रंग गुलाल से सराबोर माहौल में डांस करने लगे।।एसपी ने गोरी हो यहां नहीं टूटे तेरो मुकदमा ले चल होशंगाबाद…लोकगीत पर जमकर डांस किया।