Betul and MP Latest News

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रन बरसे: सेंट्रल रेलवे नागपुर की धमाकेदार जीत, नर्मदा क्लब जबलपुर को 212 रनों से हराया

एसवीएटी पुणे और भोपाल की टीम के बीच 2 मार्च को होगी कांटे की टक्कर

✓- लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रन बरसे
✓- सेंट्रल रेलवे नागपुर की धमाकेदार जीत, नर्मदा क्लब जबलपुर को 212 रनों से हराया
✓- वरुण विष्ट ने 115 रन ठोके, तेजस सोनी ने 5 विकेट झटके
✓- एसवीएटी पुणे और भोपाल की टीम के बीच 2 मार्च को होगी कांटे की टक्कर
परिधि न्यूज बैतूल

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जारी अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट राजीव कप के तीसरे दिन सेंट्रल रेलवे नागपुर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पुल-1 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नागपुर ने नर्मदा क्लब जबलपुर को 212 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली।
सेंट्रल रेलवे नागपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नागपुर के सलामी बल्लेबाज वरुण विष्ट ने महज 74 गेंदों पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा तेजस सोनी ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन जोड़े। जबलपुर की टीम के गेंदबाजों को नागपुर के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा।
23.2 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ऑलआउट हुई जबलपुर की टीम


331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नर्मदा क्लब जबलपुर की टीम दबाव में बिखर गई और 23.2 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नागपुर की ओर से तेजस सोनी ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 25 रन देकर 5 विकेट झटके और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शानदार कमेंट्री ने मैच में भरा रोमांच


आयोजन समिति के राजकुमार दीवान ने बताया कि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हर्षित पंडागरे और दीपक रघुवंशी ने निभाई, जबकि कमेंट्री बॉक्स में अतुल शर्मा, विक्की पवार और अभिजीत राठौर की शानदार कमेंट्री ने मैच में रोमांच भर दिया।
ये रहे मुख्य अतिथि
इस मुकाबले के दौरान कई गणमान्य अतिथि राष्ट्रीय जनादेश के संपादक मयूर भार्गव, हुंडई के मैनेजर जाबांज कुरैशी, सचिन शर्मा (टाटा मोटर्स), प्रशांत सिंह बैस (टोयोटा), अमित साबले (नेक्सा), अमित वामनकर (एमजे मोटर्स), पियूष मिश्रा (किआ) और समाजसेवी आनंद चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अब टूर्नामेंट में अगला मुकाबला 2 मार्च को सुबह 10 बजे एसवीएटी पुणे और भोपाल की टीम के बीच खेला जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.