सहस्त्रोत्सव में शामिल होंगी बिग बॉस फेम एक्टर ईशा मालवीय
मिस इंडिया निकिता पोरवाल को भी किया आमंत्रित
✓सहस्त्रोत्सव में शामिल होंगी बिग बॉस फेम एक्टर ईशा मालवीय
✓मिस इंडिया निकिता पोरवाल को भी किया आमंत्रित
परिधि न्यूज बैतूल
परिधि न्यूज बैतूल

हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज एवं युवा कलचुरी कलार समाज बैतूल द्वारा आयोजित समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन के जन्मोत्सव समारोह सहस्त्रोत्सव में बिग बॉस 17 की फायनालिस्ट एवं टीवी कलाकार समाज की बेटी ईशा मालवीय भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हाल ही में फेमिना मिस इंडिया चुनी गई कलचुरी समाज का गौरव निकिता पोरवाल को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन उनके पूर्व निर्धारित व्यस्त कार्यक्रम के कारण बुधवार तक उनके आने की अधिकृत स्वीकृति नहीं मिल पाई है। यदि गुरुवार को उनका कार्यक्रम तय हो जाता है तो शुक्रवार को मिस इंडिया निकिता पोरवाल भी सहस्त्रोत्सव समारोह में शामिल होंगी।
हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज बैतूल के संरक्षण प्रेम शंकर मालवीय ने बताया कि सहस्त्रोत्सव समारोह में कलार समाज का गौरव बिग बॉस 17 की फायनलिस्ट टीवी कलाकार ईशा मालवीय शामिल होगी। श्री मालवीय ने बताया कि ईशा मालवीय शुक्रवार सुबह छवि गृह कांतिशिवा पहुंचेगी। यहां से समाज की शोभायात्रा एवं कार रैली के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समारोह स्थल कनक फन सिटी वॉटर पार्क खेड़ी पहुंचेंगी। जहां ईशा मालवीय पूरे समय समारोह में उपस्थित रहेंगी।
युवा कलार समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय मालवीय ने बताया कि ईशा मालवीय साल 2013 में मात्र 13 वर्ष की आयु में मिस टीन यूनिवर्स चुनी गई थी। 2017 से कलर्स चैनल में प्रसारित होने वाले कई सीरियलर्स में काम कर चुकी है। इसके लिए उन्हें टाईम्स इंडिया अवार्ड मिला था। 2023 में ईशा मालवीय बिगबॉस -17 में फायनल राउंड तक पहुंची थी। हाल ही में उनका म्यूजिक एल्बम तू मेरे पांव की जूती आया है जो कुछ समय में ही 100 मिलियन पार हो गया है। ईशा मालवीय सामाजिक कार्यक्रम के चलते बैतूल आ रही है जो जिले के लिए गौरव की बात है।
समाज के जिलाध्यक्ष मनोज आर्य ने बताया कि हाल ही में फेमिना मिस इंडिया चुनी गई निकिता पोरवाल कलचुरी कलार समाज की बेटी है। उन्हें भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। यदि 8 नवम्बर को उनका कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं रहा तो उनके भी समारोह में शामिल होने की संभावना है7 समारोह की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। 8 नवम्बर को जिले भर से सामाजिक बंधु समारोह में शामि होंगे।